सड़क को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर। 75 करोड़ से बनी दिनेशपुर-मटकोटा सड़क एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। वही लाखों रुपाए से बनी सड़क कुछ साल भी नहीं चल सकी। वही कांग्रेसियों के नेतृत्व में दिनेशपुर मटकोटा मार्ग की बदहाली, पुर्ननिर्माण व चौड़ीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सड़क के पुर्ननिर्माण के गुणवत्ता के साथ कोई भी लापरवाही न होने की हिदायत दी। दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग जिसको लेकर कई बार आंदोलन हुआ है । साथ ही कई राजनीतिक पार्टियों ने मार्ग को लेकर कई वायदे भी किए गए हैं । जिसके बाद भी धरातल पर कार्य होता हआ नजर नहीं आ रहा है । इस दौरान मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण 12 से अधिक मौते हो चुकी है। वही इस मार्ग में अत्यधिक वाहनों का आगमन होता है। जिसके कारण बड़े गद्दे बन जाते है। वही सिडकुल नजदीक होने के कारण दिन-रात सिडकुल के कर्मचारी आवागमन करते है। इस दौरान सड़क पर हर दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है। वही जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष चंदन सिंह नयाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लोगो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सड़क की गुणवत्ता के साथ फोर लाइन और हटमिक्स सड़क की पुर्ननिर्माण मांग की। इस मौके पर से विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ सरकार, ममता हालदार, सुमिन्तर भुल्लर, नारायण हाल्दार, किशोर हालदार, गगन सिंह, त्रिनाथ विश्वास, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश वैरागी, मंगल ढाली, जयराम राजभर, लक्ष्मी देवी, कांचन मण्डल, शम्भू विश्वास, कमलेश मण्डल, विस्तेनाथ मण्डल मोहनीश चौधरी, आयुतोष राय, विखजीत दानी, प्रमीत राहा, ष्णपद विखार आदि मौजूद थे।