कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर किया धरना-प्रदर्शन

Spread the love

रुद्रपुर। बंगाली समाज के अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को छात्रवृत्ति दिए जाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मनीष बिष्ट को सौंपा।एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित बांग्लाभाषी अनुसूचित जाति के लोगों को यहां विभिन्न तहसीलों में बसाया गया था। उस समय बच्चों को शिक्षा के दौरान छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया था। नवसृजित उत्तराखंड में 10-12 वर्ष तक छात्रवृत्ति दी गई। इसके बाद सरकार ने बांग्लाभाषी बच्चों को छात्रवृत्ति देना बंद कर दिया। उन्होंने बांग्लाभाषी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए श्री संत गुरु चांद ठाकुर के नाम से कोष बनाने, राय सिख समाज के बच्चों के लिए भी संत केसर सिंह के नाम से कोष बनाने, गदरपुर विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों का निर्माण किए जाने, एडवोकेट प्रशांत सिंह के परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गदरपुर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मौके पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, परिमल राय, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, ममता हालदार, किशोर सामंत, अनिल सिंह, प्रेम सिंह, चंदन नयाल, मनोज देवराड़ी, ऋषव कंबोज, श्याम सिंह देऊपा, मुराद पाशा, अकील सैफी, सुरेंद्र, बाबू, काशीनाथ, नारायण हालदार, अमर मलिक, चेतन भट्ट, श्रीनाथ विश्वास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *