कांग्रेसियों ने कहा शहीदों के सपने आज भी अधूरे

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के निर्माण की रजत जयंती पखवाड़े के तहत रविवार को प्रदेश भर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने विचार गोष्ठियां आयोजित की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए शहीदों ने जो सपने देखे थे, वे आज भी अधूरे हैं। दून में कैंट विधानसभा क्षेत्र के यमुना कॉलोनी में प्रेमनगर और कौलागढ़ ब्लॉक कमेटी की ओर से ‘क्या शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना पाए हम 25 सालों में’ विषय आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत ने कहा कि आज जब उत्तराखंड राज्य पच्चीस सालों का युवा राज्य हो गया है तो यह आवश्यक है कि हम पीछे मुड़ कर देखें और आंकलन करें कि हमने पच्चीस सालों में जो रास्ता तय किया, उसमें हम कहां पहुंचे और क्या पाया क्या खोया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद पहली काम चलाऊ सरकार भाजपा की थी, जो चौदह महीने चली और इन 14 महीनों में भाजपा ने दो दो मुख्यमंत्री बना दिए और जो काम उस काम चलाऊ सरकार के जिम्मे थे, वो पूरे नहीं किए गए, जिससे नाराज जनता ने उनको बेदखल किया और पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस की बनी और पंडित नारायण दत्त तिवारी ने पांच वर्षों में प्रदेश की मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि नवोदित प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन, उद्योग जैसे क्षेत्रों में जो काम किए उसी से प्रदेश की एक मजबूत आधारशिला पड़ी और आज पच्चीस सालों की यात्रा में जो भी इमारत विकास की खड़ी हुई, उसकी आधारशिला कांग्रेस के प्रथम शासनकाल में ही रखी गई। कहा कि सिडकुल, दून विश्विद्यालय, पेट्रोलियम विश्विद्यालय, गोरखा आरक्षण जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य कांग्रेस शासनकाल में ही हुए। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में आज जिस भू कानून की बात हो रही है, उससे बेहतर और मजबूत कानून तिवारी सरकार के जमाने में कांग्रेस सरकार ने बना दिया था, जिसे भाजपा की सरकारों ने नष्ट भ्रष्ट कर दिया और पूरे पहाड़ों की जमीनें बाहरी लोगों द्वारा खरीद ली गईं। कहा कि राज्य निर्माण के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, उनके सपने ऐसे राज्य के थे, जहां दूरस्थ पहाड़ के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध हो, जहां युवाओं के हाथों को रोजगार मिले और वे रोजगार की तलाश में अपने बूढ़े माता पिता को छोड़ कर पलायन न करें। गोष्ठी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, जगदीश प्रसाद बहुगुणा, सुमित्रा ध्यानी, संगीता गुप्ता, दिनेश कौशल, अनुराग गुप्ता, जेएस चुग शाहिद, जितेंद्र तनेजा, सुमित खन्ना, मोहित ग्रोवर, रविंदर जूनियर, राजेश पुंडीर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *