डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। एसटीएच में जूनियर डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते दिनों एसटीएच में मरीजों के तीमारदारों के साथ जूनियर डॉक्टरों ने अभद्रता कर दी। इसका विरोध करने पर उमेश बधानी और दीवान बिष्ट के साथ मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। खानापूर्ति करते हुए डॉक्टरों पर हल्की धारा में ही मुकदमा दर्ज किया गया। मारपीट में दोनों युवक इतनी बुरी तरह घायल हुए हैं कि उनमें से एक के सिर पर दस टांके लगे हैं, जबकि दूसरे का हाथ टूट गया। कहा कि यदि अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जाए तो शराब के नशे में धुत जूनियर डॉक्टरों की हकीकत सामने आ जाएगी। अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के साथ मारपीट, चोरी, अभद्रता आम हो गई है। मांग उठाई कि अस्पताल की छवि खराब करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सभी कांग्रेसी डीएम और एसएसपी का घेराव कर न्याय की मांग करेंगे। प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टरों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, हेमंत बगड्वाल, भोला दत्त भट्ट, हरेंद्र बोरा, तारा नेगी, हर्ष पांडेय, संजय किरौला, सतनाम सिंह, संदीप, संजय बिष्ट, विजय सिजवाली, उमेश बधानी, बालम बिष्ट, कुंदन बोरा, प्रदीप नेगी, अशोक जोशी, शोभा बिष्ट, ललित जोशी, मनोज शर्मा, जया कनार्टक, मोनिका सती, शशि वर्मा, रत्ना श्रीवास्तव, नीमा भट्ट, गीता पंत, हिमांशु जोशी, हुकुम सिंह कुंवर, बबीता उप्रेती, भास्कर पडलिया, अर्जुन बिष्ट, नीरज रैक्वाल, किरन महरा, विशाल भोजक आदि मौजूद रहे।