कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने और आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग को लेकर महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। और पौड़ी देवप्रयाग पर जाम भी लगाया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
शनिवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय परिसर का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को देखते हुए यहां पर पुलिस और सशस्त्र सीमा पुलिस की भी तैनाती कर दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने में देरी की जा रही है। अंकिता के परिजन न्याय के लिए धरना देने को मजबूर है। सरकार द्वारा अंकिता के परिजनों से किए गए वादों पर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। एससीएसटी एक्ट में आशुतोष नेगी को भी जेल में डाल दिया गया है। आरोप लगाया कि अंकिता के परिजनों की मदद करने वालों के खिलाफ झूठी कार्रवाई की जा रही है।