कांग्रेसियों ने निकाली जनाक्रोश पदयात्रा

Spread the love

रुद्रपुर। महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने जन आक्रोश पदयात्रा निकाली। उन्होंने महंगाई के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चार माह के भीतर प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बदलने को जनादेश का अपमान बताया। कहा भाजपा का असली चेहरा राज्य की जनता पहचान चुकी है। यहां ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल, गैस, खाद्य तेलों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह, करन जंग, भुवन भट्ट, हसनैन मलिक, सरताज अहमद, युसुफ मलिक, लवेकेश कुमार, मोहसिन मियां, बिपिन खोलिया, शाकिर अली, अख्तयार पटौदी, रणजीत राणा, नसीम मलिक, विक्रमजीत सिंह, जलीस अहमद, डॉ. अबरार अहमद, वसीम मियां, जिलानी अंसारी, सचिन गंगवार, सरताज अहमद, मलकीत सिंह, हसन, शकील अंसारी, गुरप्रीत सिंह औजला, असफाक अहमद, हरप्रीत सिंह, बलवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *