कांग्रेसियों ने आंबेडकर के सम्मान में निकाला मार्र्च
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंगलवार को कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में एजेंसी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला। आरोप लगाया कि बीजेपी ने षड़्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कहा कि जब तक गृह मंत्री शाह इस्तीफा नहीं देते तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
मंगलवार को मार्च निकालते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह व अनुसूचित जिलाध्यक्ष श्रीकांत ने कहा 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। आरोप लगाया कि बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान कर मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी है। इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भरत सिंह, सर्वेश रावत, शिवप्रसाद रतूड़ी, वीरेंद्र रावत, जगमोहन नेगी, सरिता नेगी, यशोदा नेगी आदि मौजूद रहे।