कांग्रेसियों ने गृहमंत्री के खिलाफ निकाला जुलूस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस और अनुसूचित जाति मोर्चा ने गृहमंत्री अमित शाह पर डा. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी करने पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान आक्रोशित सदस्यों ने गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। गुरुवार को कांग्रेस व अनुसूचित जाति मोर्चा ने डा. भीमराव आंबेडकर मूर्ति स्थल से डीएम कार्यालय तक गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जुलूस निकाला। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि देश के गृहमंत्री के द्वारा दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है। इस मौके पर अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीकांत, प्रदेश महासचिव युवा संजना गुजराल, छात्रसंघ सचिव अमन नेगी, मुकुल कुमार,व्ला विजयदर्शन बिष्ट, कुलदीप रावत, नगर अध्यक्ष भारत रावत, यशोदा रावत, शिवप्रसाद रतूड़ी, आदि मौजूद थे।