कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा
तीलू रौतेली चौक से बालासौड़ तक निकाली गई यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कोटद्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीलू रौतेली चौक से कौड़िया-बालासौड़ होते हुए देवी मंदिर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान कांग्रेस जन अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करो, सरकारी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार बंद करो, अग्निपथ योजना वापस लो आदि नारेलगा रहे थे।
गुरुवार को यात्रा तीलू रौतेली चौक से यात्रा का शुभारंभ किया गया। देवी मंदिर में आयोजित सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में भय और नफरत का माहौल बना दिया है। महंगाई के कारण आम जन का जीना मुश्किल हो रखा है, वहीं महिलाओं पर भी अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आमजन परेशान हो चुका है। कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ खड़े होकर उसके हक की बात करेगी। इस मौके पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष महावीर रावत, पूर्व राज्यमंत्री विजय नारायण, यूथ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रूपेंद्र नेगी, सुनील दत्त सेमवाल, बलवीर सिंह रावत, प्रवीन सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह, बृजपाल नेगी, उमेद सिंह नेगी, जानकी बुडाकोटी, हरेंद्र सिंह गुसाईं, गीता गौड़, हरेंद्र असवाल, दलीप सिंह नेगी, दलीप सिंह रावत, अमित राज सिंह, जीतेंद्र भाटिया, केशर सिंह चौहान, आलम सिंह नेगी, राजा आर्य, प्रमोद रावत, जनक भाटिया, पवन कुमार, अनूप नेगी, वीरेंद्र थलेड़ी आदि मौजूद रहे।