देहरादून(। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया। शुक्रवार को युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से एस्लेहॉल चौक तक भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाली और एस्लेहॉल चौक पर पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में पूर्व भाजपा विधायक और महिला की बातचीत में वीआईपी का नाम उजागर किया गया है लेकिन इसके बाद भी वीआईपी पर कार्रवाईनहीं हो रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने विधायक के इशारे पर बुल्डोजर चलाने का आरोप लगाया गया है। कहा कि भाजपा की राज्य सरकार सीबीआई जांच को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि देवभूमि में सबसे जघन्य हत्याकांड भाजपा सरकार और पुलिस के संरक्षण में भाजपा नेता के रिसोर्ट में हुआ। स्वाति नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अंकिता के माता पिता से बात कर सीबीआई जांच कराई जाएगी और अब अंकिता भंडारी के माता पिता दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरारी में सीबीआई जांच की मांग की है तो भाजपा सरकार क्यों पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ हत्या और हत्या के सबूत मिटाने के लिए सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। दोषी कितने भी बड़े हों उनको दंडित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में गोदावरी थापली ,वीरेंद्र पोखरियाल ज्योति रौतेला लालचंद शर्मा गरिमा मेहरा दसौनी अभिनव थापर, रॉबिन त्यागी, शुभम चौहान, विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन काला, मोहित मेहता, प्रांचल, सिद्यार्थ अग्रवाल, सिद्वार्थ, धर्मेन्द्र, कृष्णा मारवाह, सुलेमान अली, ललित भद्री, ओमप्रकाश सती, रिया राणा, वन्दना राही, सूरज क्षेत्री आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।