कांग्रेसियों ने जाम पर चेताया, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की मांग की

Spread the love

देहरादून(। राजधानी की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।कांग्रेस ने एसएसपी से मुलाकात कर शहर में रोजाना लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने व अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। शहर में रोजाना लगने वाले लंबे जाम, अवैध पार्किंग, अनियंत्रित सार्वजनिक परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की कमी के मुद्दे पर उन्होंने रोष जताया। लालचंदशर्मा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। जिम्मेदार विभागों की ओर से प्रभावी कदम न उठाए जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि घंटाघर, सर्वे चौक, आईएसबीटी, बल्लूपुर, रायपुर रोड, प्रेमनगर सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सड़कें खुली पार्किंग में बदल चुकी हैं, जिससे 5-10 मिनट का रास्ता तय करने में आधा से एक घंटा लग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनियंत्रित ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा और सिटी बसों का मनमाना संचालन, ओवरलोडिंग, बिना निर्धारित स्टॉप के यात्रियों को उतारना-चढ़ाना, बेतरतीब पार्किंग और अतिक्रमण जाम के मुख्य कारण हैं। कई स्थानों पर खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति ने समस्या को और बढ़ा दिया है। प्रमुख चौराहों पर 24×7 पुलिस तैनाती हो और स्मार्ट कैमरा आधारित निगरानी की जाए। शर्मा ने किशननगर, बिंदाल, बल्लूपुर, प्रिंस चौक, राजपुर और कारगी चौक में शराब की दुकानों के बाहर लगने वाले जाम पर चिंता जताई। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर में रात-दिन ओवर स्पीड और ओवरलोड डम्पर दौड़ रहे हैं।इन पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा जाए। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता दीप चंद वोहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, सुनील बांगा, अर्जुन सोनकर, वीरेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव प्रवीन त्यागी, एतात खान, अनूप कपूर, प्रेमलता भर्तरि, आकाश राणा, आशु रतूड़ी, भरत शर्मा, शालिम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *