कांग्रेसियों ने किया सोमेश पँवार का स्वागत
-तीन महीने में 8 हजार किमी की यात्रा करेंगे सोमेश पंवार
चमोली। तीन महीने में 8 हजार किमी की यात्रा का लक्ष्य लेकर बदरीनाथ से जोशीमठ साइकिल से पहुंचे सोमेश पंवार का कांग्रेसियों ने स्वागत किया। कांग्रेसियों ने सोमेश का माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस यात्रा से पहले भी सोमेश पंवार माणा गांव से कन्याकुमारी 4035 किमी, पंच बदरी 280 किमी एवं बदरीनाथ से सतोपंथ सरोवर 52 किलोमीटर तक का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं।
जोशीमठ पहुंचे सोमेश पंवार ने कहा कि वे सतोपंथ झील जिसके तीन किनारों में ब्रहमा विष्णू एवं महेश का वास माना गया है, के पवित्र जल को लेकर बदरीनाथ जी की पूजा अर्चना कर द्वारिका, जगरनाथ पुरी एवं रामेश्वरम तक साइकिल से पहुंचेंगे व पूरे रास्ते में लोगों को सेव हिमालय एवं सेव अर्थ का संदेश भी देंगे। कहा कि वे 4600 मी की उंचाई में स्थित सतोपंथ झील के जल को ले जाकर कन्याकुमारी पहुंचकर सागर में प्रवाहित करेंगे व देश दुनिया को भारत की एकता एवं अखंडता का संदेश देंगे।
जोशीमठ पहुंचने पर कांग्रेस के नगराध्यक्ष रोहित परमार की अगुवाई में कांग्रेसियों ने सोमेश पंवार का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रोहित परमार, विक्रम भुजवांण, देवेश्वरी शाह, प्रदीप भट्ट, सुखदेव बिष्ट, हरेनद्र राणा, रजनीश पंवार ,अजीत पाल आदि रहे।