कंट्रीवाइड की प्रधानाचार्य के पक्ष में आए कांग्रेसी
बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य के पक्ष कांग्रेसी उतर आए हैं। उन्होंने पुलिस पर जबरन मुकदमा थोपने का आरोप लगाया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा जल्द वापस लेने की मांग की है। माुगों की अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को एसडीएम योगेंद्र सिंह से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं का कहना है कि शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने कंट्रीबाइड की प्रधानाचार्च डॉ. आशा तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वह कार्रवाई गलत है। डॉ. तिवारी बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनका प्रेक्टिकल करा रहीं थी। इसमें भी कोविड के नियमों का पालन कराया जा रहा था। इसके बाद भी कार्रवाई करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जिले में इन दिनों शराब की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। इतना ही नहीं रेता बजकी की तस्करी हो रही है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जल्द मुकदमा वापस करने की मांग की है। मांग करने वालों में उपाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, अर्जुन देव, राजा पांडे, धीरज कुमार आदि शामिल थे।