बदरीनाथ से होगा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज
चमोली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी दक्षिण भारत में है। वहीं उत्तराखंड में इस यात्रा का आगाज प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज बदरीनाथ से आगाज करेंगे। 7 नवंबर को यात्रा का आगाज माणा गांव से भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना के बाद होगा। यात्रा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आयोजित होगी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवंबर को कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं गणेश गोदियाल, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता भुवन कापड़ी, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी सहित कई दिग्गज बदरीनाथ पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद सात नवंबर को पूजा अर्चना के बाद माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज होगा। बताया कि यात्रा पांडुकेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गोपेश्वर पहुंचेगी। जिसके बाद 8 नवंबर को चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग होते हुए गौचर पहुंचेगी। बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण गौचर तक होगा।