कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश से रवाना
ऋषिकेश। कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा गुरुवार को ऋषिकेश के कबीर चौरा आश्रम से शिवपुरी के लिए रवाना हुई। यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। कहा कि केदारनाथ धाम से शिला को नई दिल्ली में मंदिर के शिलान्यास के लिए ले जाने के मामले में भाजपा नेताओं को बाबा केदारनाथ से मांगनी चाहिए। कबीर चौरा आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को यात्रा ऋषिकेश से शिवपुरी के लिये निकली। कबीर चौरा आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम के नाम से नई दिल्ली में मंदिर के भूमि पूजन से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है। सत्ता में रहते हुए भाजपा ने प्रसिद्व धामों पर कुठाराघात करने का काम किया है। केदारनाथ धाम से सोना चोरी को लेकर बीकेटीसी भी विवादों में है। इस पर सवाल उठाने वाले शंकराचार्यों को भी अपमानित किया जा रहा है। कहा कि केदारनाथ में जिस गुफा में संतों ने सालों साल तपस्या की। आज वह गुफा मोदी गुफा के नाम से जानी जाती है। जीएमवीएन ने इसका किराया 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया है, जिससे श्रद्धालु उस पवित्र गुफा के दर्शनों के लाभ से वंचित हो गए हैं। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, लखपत बुटोला, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ललित फर्शवान, ओमगोपाल रावत, महेंद्र नेगी, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, राजपाल बिष्ट,ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह,जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंन्द्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, शैलेन्द्र बिष्ट, गोदावरी थपली, हेमा पुरोहित, सुमित भुल्लर, अभिनव थापर, उत्तम असवाल, राकेश राणा, प्रदीप थपलियाल, विजय गुनसोला, चंदन पंवार, वीरेंद्र कंडारी, संजय भारद्वाज, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, बृजभूषण बहुगुणा, जयपाल बिट्टू सरोजनी थपलियाल, सरोज देवराड़ी, कमलेश शर्मा, बंधना नेगी, बैसाख पयाल, नवनीत सती, गिरीश पपने, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, महेंद्र भट्ट, करतार नेगी, अशोक शर्मा, महावीर खरोला, अजय रमोला, देवेंद्र प्रजापति, राहुल रावत, राजेश शाह, प्रवीण गर्ग, रजनीकांत रंजन, रौशनी देवी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।