अंकिता मामले में कांग्रेस की न्याय यात्रा 14 को

Spread the love

उत्तरकाशी। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी 14 जनवरी को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में न्याय पद यात्रा निकालेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करेंगे और भाजपा के कारनामों से जनता को अवगत करायेंगे। मंगलवार को गांधी वाचनालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने पत्रकारों से वार्ता की। कहा कि गत दिवस सरकार की ओर से करोड़ो रूपए खर्च कर रामलीला मैदान में दीदी भूली कार्यक्रम पर आयोजित किया गया। लेकिन अंकिता भंडारी को आज तक न्याय नही मिल पाया। अंकिता के परिजन न्याय की गुहार लगाये बैठें हैं। कहा कि सरकार जो बजट नारी सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बडे कार्यक्रम आयोजन कर बजट ठिकाने लगा रही है, उस बजट से बदहाल ग्रामीण सड़को, टपकती स्कूलों की छतों, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सेवाओं तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जा सकता था। लेकिन सकर जनता को गुमराह कर रही है। सरकार के इन्ही कारनामों को लेकर कांग्रेस 14 जनवरी को न्याय पद यात्रा निकालेगी और सरकार के कारनामों को जनता के समक्ष रखेंगी। इस मौके पर जगमोहन रावत, कमल रावत, अंजनी उनियाल,शीशपाल पोखरियाल, मनोज मिनान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *