जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा देवप्रयाग पहुंची

Spread the love

नई टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग की जन मुद्दों को लेकर श्री घंटाकर्ण धाम लोस्तु बडियारगढ़ से नौ नवंबर से मुख्यमंत्री आवास देहरादून को निकली पद यात्रा शुक्रवार को देवप्रयाग पहुंची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने युवाओं को रोजगार, मातृशक्ति को न्याय देने तथा जन समस्याओं के समाधान पर पदयात्रा शुरु की है। देवप्रयाग पहुंचने पर अतिथि शिक्षकों ने पदयात्रा को अपना समर्थन देते हुये नियमितीकरण को लेकर मांग का पत्र सौंपा। देवप्रयाग नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, अंकित भंडारी और ममता बहुगुणा को इंसाफ देने तथा जन मुद्दों के समाधान को लेकर है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से सिर्फ झूठ वादे कर रही है,और लोगों को धर्म के नाम पर बरगलाकर सिर्फ वोट की राजनीति में लगी है। मौके पर ब्लक अध्यक्ष हिंडोलाखाल कुंदन सिंह रावत, रघुवीर सिंह भंडारी ,जगदीश चंद्र आर्य, दिनेश चंद मास्टर, आशीष राणकोटी, अंकित सिंह, दिनेश स्नेही, राजेंद्र चंद ,विनोद रौथाण, उदय रावत ,अनिल थपलियाल ,वीरेंद्र मेहरा, अभिषेक उनियाल, आशीष पंवार, शशि प्रकाश भट्ट, मकान सिंह चौहान, माणिक लाल ध्यानी, शुभम कुमार, शुभम मिश्रा, श्यामलाल आर्य, रमेश कुमार, मंगतराम मटियाल, लोकेंद्र नेगी सहित कई लोग पदयात्रा में शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *