गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
नई टिहरी। रसोई गैस के दाम बढ़ने पर यूथ कांग्रेस व कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद मुख्यालय के हनुमान चौक पर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर पूतला फूंकते हुए रसोई गैस के दाम घटाने की मांग की। वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि देश में अंबानी व अंडानी की सरकार चल रही है। जो गरीबों पर बेहताशा महंगाई लादने का काम कर रही है। गुरुवार को हनुमान चौक पर यूथ कांग्रेस व कांग्रेस ने संयुक्त रूप से रैली निकालने के बाद भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की यूपीए की सरकार में रसोई गैस का सिलेंडर साढ़े चार सौ रूपये का था, उस दौरान भाजपा के नेता दस-बीस रुपये दाम बढ़ने पर आसमां सर पर उठाते थे। बीते नौ सालों में गैस के दाम तीगुने के निकट पहुंच गये हैं। आज सिलेंडर 1200 रुपये का हो गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर 2200 तक पहुंच गया है। जिससे गरीबों को दो वक्त का खाना बनाना मुश्किल हो रहा है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार मात्र उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। देश के गरीबों का पैसा अडानी व अंबानी की कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है। जिसका सारा बोझ महंगाई बढ़ाकर गरीबों पर डाला जा रहा है।
रसोई गैस व पेट्रोल-डीजन के बढ़ते दामों के चलते खाद्य सामग्री लगातार महंगी हो रही है। जिससे देश की गरीब जनता त्रस्त है लेकिन भाजपा सरकार पर इसका कोई प्रभाव नहीं है। प्रदर्शन करने के बाद यूथ कांग्रेस व कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार का पूतला फूंकते तत्काल रसोई गैस के दाम करने की मांग है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति भट्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, कुलदीप पंवार, मुर्शरफ, नवीन सेमवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, नरेंद्र चंद रमोला, राकेश भट्ट, संजीत, अंकित, हिमांशु, अमन, सक्षम, प्रदीप, मकान सिंह, राहिल, जयवीर खण्डवल, हिमांशु र्केतुरा, रजत, हरि सिंह, मोहित सिंह, बसंत, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।