हल्द्वानी(। कांग्रेसियों ने मंगलवार को हल्द्वानी के बुद्धपार्क में पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बीच मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम से कांग्रेसियों की नोकझोंक भी हुई। कांग्रेसियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें पुतला फूंकने से रोका गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र का गला दबाने की कोशिश बताया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी बुद्धपार्क पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पेपर लीक मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई। कांग्रेसी मौके पर पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे तभी कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। कोतवाल राजेश यादव ने कांग्रेस नेताओं से पुतला नहीं फूंकने को कहा। इस बात को लेकर विधायक सुमित की उनसे नोकझोंक भी हुई। मधु सांगूड़ी, जया कर्नाटक, राधा आर्य, सुहैल सिद्दीकी, हेमंत बगड़वाल, एनबी गुणवंत, नरेश अग्रवाल, कमला सनवाल, मलय बिष्ट, हेमन्त साहू, लाल सिंह पवार, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन, कुंदन नेगी, मोहन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, गिरीश पांडे, मयंक भट्ट, हेम जोशी, विशाल भोजक, इंद्र पाल आर्य, महेशानंद, रेनू तोमर, सविता गुरुरानी, मंजू दानु, पार्षद मोना शर्मा, धर्मवीर, शरीफ अहमद, हरीश लाल वैध, गोविन्द बगड़वाल, जगमोहन बगड़वाल, नवीन सांगूड़ी, संदीप जोशी, कैलाश साह, गजेंद्र गोनिया, राजेंद्र बिष्ट, गुरप्रीत प्रिंस, गोविन्द बिष्ट, बिनोद कुमार, राज कुमार, देवेश तिवारी, कमल मेहता, गणेश टम्टा, साद अली, सालीम, अबरार, राजा फर्स्वान, प्रकाश आर्या, अमित रावत, सुमित आदि मौजूद रहे।