अंकिता की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रम दुर्भाग्यपूर्ण : भट्ट

Spread the love

देहरादून। भाजपा ने अंकिता भंडारी की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों को दुर्भाग्यपूर्ण और जनभावना को आहत करने वाला बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में अंकिता भंडारी को श्रद्घांजलि देते हुए कहा कि इस मामले में सरकार और जनता पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस मामले से सुर्खियां बटोरने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस मुद्दाविहीन और विचारहीन हो गई है। भट्ट ने कहा कि विपक्ष दिवंगत अंकिता भंडारी की मौत पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक की एसआईटी जांच से पीड़ित परिजन और प्रदेश की जनता पूरी तरह संतुष्ट है। साथ ही न्यायालय तक संतुष्टि व्यक्त कर चुका है। लेकिन कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार न कर लगातार भ्रम फैलाकर जनता को भड़काने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। सरकार की तरफ से मजबूती से न्यायालय में पैरवी की जा रही है। परिजनों की इच्छा के अनुसार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता को भी बदला गया और उनके सभी सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है । सरकार की ओर से परिवार को आर्थिक सहयोग की दृष्टि से 25 लाख की राशि दी गई और अंकिता के भाई को भी टीएचडीसी में नियुक्ति देने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार इस मामले में झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *