कांग्रेस का गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

ऋषिकेश। कांग्रेस ने गुरुवार को ऋषिकेश के चौदहबीघा ढालवाला और डोईवाला में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आक्रोशित कांग्रेसियों ने गृहमंत्री पर संसद के भीतर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर कड़ी नाराजगी जताई। चौदहबीघा-ढालवाला में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने से पूरा देश स्तब्ध है। कहा पूरे देश में अमित शाह के संसद में दिए बयान की निंदा हो रही है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जितना आप आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर करते हैं उतना आप भगवान को याद करते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि भाजपा और आरएसएस संविधान के साथ दलित और आरक्षण विरोधी है। संविधान रचयिता बाबा साहेब के अपमान पर अमित शाह को शीघ्र इस्तीफा देकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील आर्य ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर को पूरा दलित वर्ग अपना मसीहा मानता है। उन्होंने देश का संविधान बना कर देश के दलित वर्ग, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग को समानता का अधिकार दिया जीने का अधिकार दिया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक सचिन सेल्वन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेशचंद मास्टर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमेशा दलितों का अपमान किया है। भाजपा के नेता गृहमंत्री अमित शाह का संसद में दिया गया बयान बहुत निंदनीय है। इस बयान से उन्होंने बता दिया कि वह आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। अमित शाह को इस्तीफा देकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग सुनील आर्य, इंटक प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष रणकोटी, जिला महासचिव मनोज शर्मा, प्रदेश संयोजक सचिन सेलवान, दिनेश चंद मास्टर, नगर अध्यक्ष अनिल रावत, महावीर खरोला, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, विनोद सकलानी, अजय रमोला, दलबीर रावत, नवीन भंडारी, नंदन तोड़रिया, सर्वेंद्र कड़ियाल, तुषार पवार, कमलेश चंद्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *