जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन को भी अपना समर्थन दिया।
मालवीय उद्यान स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में वोट चोरी के लिए खिलाफ कांग्रेस पार्टी अभियान चला रही है। प्रदेश कांग्रेस, सैनिक प्रकोष्ठ, जिला कांग्रेस इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कहा कि सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामरतन सिंह नेगी के नेतृत्व में अग्निवीर के खिलाफ लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अग्निवीर योजना लागू कर सरकार ने युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है। जबकि, सेना में भर्ती पहाड़ के युवाओं का सबसे बड़ा सपना होता है। कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी विभिन्न संगठनों की ओर से चलाए जा रहे लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण, स्मार्ट मीटर सहित अन्य आंदोलनों को भी अपना समर्थन देता है। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण, स्मार्ट मीटर का विरोध, मोटर नगर में अधुनिक बस अड्डे का निर्माण, हाउस टैक्स वसूली सहित अन्य मांगों को लेकर शहर में हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा। इसके लिए आमजन को भी जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता बलवीर सिंह रावत, रंजना रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, जावेद हुसैन, सनोज रावत, प्रदीप नेगी, महावीर सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, गोकुल सिंह आदि मौजूद रहे।