12 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध प्रधान बनाने पर सहमति

Spread the love

नई टिहरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन जौनपुर ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायत के लोगों ने समन्वय बैठक कर निर्विरोध ग्राम प्रधान बनाए जाने को लेकर रायशुमारी के बाद सहमति बनाई। बुधवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ब्रह्मसारी से सरस्वती रावत, छनाण गांव से जीतमणि, मोलधार से गजेंद्र रतूड़ी, कांडजाख से मोनिका पंवार, कफूल्टा से अरविंद नौटियाल, डांडा की बेली से कंचन बेलवाल, गोरण से दलपति पडियार, भाल से देवेंद्र नेगी, मराड़ से रायपाल मेहर, नौघर से सुषमा नक्चवाल और हवेली से रश्मि सकलानी को भी सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान निर्विरोध बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जनप्रतिनिधियों के निर्विरोध चयन से न केवल चुनावी खर्च कम होगा, बल्कि ग्राम विकास के लिए एकजुटता का माहौल भी बनेगा। इस तरह के निर्विरोध चुनाव गांवों की सामाजिक समझदारी और नेतृत्व की स्वीकार्यता को दर्शाते हैं। इससे पंचायतों के सुचारू संचालन और विकास कार्यों को गति मिलेगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *