रुद्रपुर। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल नरेश जोशी को राष्ट्रपति से जीवन रक्षा पदक प्रदान किए जाने पर समस्त पुलिस ने बधाई दी है। कांस्टेबल नरेश जोशी को 30 अगस्त 2022 को ट्रांजिट र्केप क्षेत्र में हुए गैस रिसाव मामले में अहम भूमिका निभाने व जहरीली गैस से भरे सिलेंडरों को आबादी से दूर ले जाकर लोगों की जान बचाने के लिए जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है। एसएसपी ड़ मंजूनाथ टीसी ने बताया काफी समय बाद उत्तराखंड में किसी पुलिसकर्मी को जीवन रक्षा पदक मिला है।