धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा द्वारा संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद टम्टा ने कहा कि भारत का संविधान सबसे ऊंचा संविधान है। इस मौके पर जिलामहामंत्री भक्ति शाह, प्रेमलाल, मुकेश, धीरेंद्र आदि शामिल रहे। वहीं, प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने भी संविधान दिवस मनाया। इस मौके पर हरीश चंद्र शाह, सुनील कुमार, सुबोध कुमार, प्रेमलाल, श्रीकांत, नरेंद्र प्रसाद टम्टा, गिरीशचंद्र आदि शामिल रहे।