द्वाराहाट में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस
अल्मोड़ा। ब्लक के विभिन्न विद्यालयों में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय इंटर कलेज बटुलिया, जीजीआईसी, जूनियर हाईस्कूल महतगांव आदि विद्यालयों में भाषण, सुलेख, वाचन, संविधान प्रस्तावना लेखन, निबंध आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें जीजीआईसी में पलक अधिकारी,बबीता नेगी,गायत्री रौतेला महतगांव में नवीन, करन, वैष्णवी, गरिमा, प्रियांशु, पियूष, नवल, गणेश क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संविधान के अंतर्गत निहित मूल अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बटुलिया में जमुना प्रसाद तिवारी,गोकुल राणा संतोष पांडे, प्रधानाचार्या जीजीआईसी तनुजा जोशी, सुनीता त्रिपाठी हेमा त्रिपाठी मनीषा प्रेमा जोशी, महतगांव में प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला, पंकज पंत, चंदन बोरा, दीपक पाण्डेय, गोविंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।