बंगाली महासभा की क्षेत्रीय इकाई का गठन
रुद्रपुर। बंगाली महासभा का विस्तार करते हुए दिनेशपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष नित्यानंद मंडल को नियुक्त किया गया। साथ ही संगठन के अन्य पदों पर नए चेहरे को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान बंगाली समाज की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह की मौजूद्गी में क्षेत्रीय संगठन का गठन किया गया। बैठक में अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत विश्वास तथा उपाध्यक्ष में तपन सरकार सुब्रत वाछाड़, भवेश हालदार, विश्वजीत मंडल व संगठन के महासचिव प्रवीण सरकार, कोषाध्यक्ष विशु विशंभर राय सह मंत्री सुब्रत तरफदार, उप सह मंत्री मनोज विश्वास, संगठन सचिव दिलीप मंडल तथा मीडिया प्रभारी नितिन कुमार हालदार के अलावा यूथ विंग अध्यक्ष विक्की राय को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कम समय में संगठन तैयार करके समाज के लिए जाति प्रमाण पत्र में पूर्व में लिखे आ रहे हैं पूर्वी पाकिस्तानी शब्द की कलम को प्रदेश सरकार से मिलकर हटाया गया तथा बांग्ला भाषा को पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में लागू करवाया गया और भी बहुत सारे समस्या समाज के लिए संगठन ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज मंडल, संरक्षक हिमांशु सरकार, रुद्रपुर मंडी समिति अध्यक्ष केके दास पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री विजय मंडल, बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति के महासचिव मनोज राय, शिबू राय, गणेश विश्वास, दीपक राय रहे।