पुरानी पेंशन बहाली की मांग को संवैधानिक मार्च आज
अल्मोड़ा। एनएमओपीएस संगठन की ओर से नंदादेवी मंदिर परिसर में शनिवार को संवैधानिक मार्च की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्मिकों को मार्च की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। मार्च आज यानि रविवार को होगा, जिसमें जिले भर से कर्मचारी भाग लेंगे। सभी कार्मिकों से मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संवैधानिक मार्च में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। कहा कि लंबे समय से सरकार कार्मिकों की पुरानी पेंशन मांग बहाली की मांग को लगातार नजरअंदाज कर रही है। कई राज्य में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है। कहा कि सभी कर्मचारी रविवार सुबह दस बजे नंदादेवी में एकत्र होंगे। यहां से चौघानपाटा तक मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद प्रशासन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में सभी कार्मिकों से मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह भंडारी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, दीपक तिवारी, मनोज कुमार जोशी, धीरेंद्र कुमार पाठक, डीके जोशी, राजू महरा, जगदीश भंडारी, गिरिजा भूषण जोशी, प्रमोद मेहरा, नितेश कांडपाल, खुशाल महर, जीवन लाल साह, देवेश बिष्ट, आनंद पाटनी आदि मौजूद रहे।