पौड़ी में चार पार्किग स्थलों का होगा निर्माण, बजट स्वीकृत
शहरी विकास विभाग की ओर से बनाई जाएंगी पार्किंग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा पौड़ी नगरपालिका क्षेत्र में चार पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने 11 करोड़ से अधिक की लागत को स्वीकृति प्रदान की है। ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। पौड़ी में तैयार होने वाली पार्किंग स्थलों में 320 वाहनों के पार्किंग की सुविधा होगी।
नगर पालिका परिषद पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात की। इस मौके पर बेनाम ने शहरी विकास मंत्री के सामने पौड़ी नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शहरी विकास विभाग द्वारा पौड़ी में चार पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे। ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता के साथ इन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। बताया कि संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के सामने 4 करोड़ 44 लाख 26 हजार की लागत से तैयार होने वाली पार्किंग में 120 वाहनों के पार्किंग की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि विकास भवन के सामने बनने वाली पार्किंग की लागत 3 करोड़ 16 लाख है। यहां 80 वाहन पार्क हो पाएंगे। अपर चोपड़ा में पटवारी चौकी के नीचे 60 वाहनों की पार्किंग 1 करोड़ 96 लाख से तैयार की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समीप सत्यखाल मोटर मार्ग पर 1 करोड़ 49 लाख से 60 वाहनों की पार्किंग बनेगी। बेनाम ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार पार्किंग स्थलों का संचालन नगर पालिका प्रशासन पौड़ी को सौंपे जाने की मांग शहरी विकास मंत्री से की गई। बेनाम ने जिले के प्रभारी मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर कुशलक्षेम लेते हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।