नरेन्द्रनगर महाविद्यालय में 20 मीटर ऊंची त्रिम रक वल का निर्माण
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में पर्यटन विभाग की ओर से 20 मीटर ऊंची और पांच मीटर चौड़ी त्रिम रक वल का निर्माण किया गया है। रक वल बनने से पर्यटन विषय में अध्यनरत छात्र रक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण ले सकेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिम रक का निर्माण किया गया है। छात्रों को ट्रायल के लिए माउंट क्राफ्ट देहरादून के प्रशिक्षक दीपेश और मोनू प्रशिक्षण दे रहे हैं। छात्रों को सीट हार्नेस, बेल्ट बांधने, स्क्रू गेट, ब्लेयर, क्लाइंबर रोप, कैरेबिनर, डिसेंडर, फिगर अफ एट से रस्सी के सहारे क्लाइंबर को नियंत्रित करने के गुर सिखाए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग के प्रभारी ड़ संजय महर ने बताया की त्रिम रक वल बनने से छात्रों को आपदा प्रबंधन, साहसिक खेलों में निपुणता का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे छात्र शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होंगे। हिमगंगा एडवेंचर के प्रबंधक धर्मेंद्र नेगी ने बताया कि रक क्लाइंबिंग वल मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर प्राचार्य ड़ उमेश मैठाणी, अनिल पुंडीर, भीम सिंह, प्रियंका, राजेंद्र, ष्णा, ड़ विजय भट्ट, शिशुपाल रावत, ड़ विक्रम बर्तवाल, विशाल त्यागी, ड़ हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे।