रामगंगा नदी में पुल बनने से आवागमन होगा आसान: महर
पिथौरागढ़। विधायकों से मांगे गए प्रस्तावों में से पहले प्रस्ताव पिथौरागढ़-बांस-गंगोलीहाट मोटर मार्ग के अवशेष कार्य व रामगंगा नदी में मोटर पुल निर्माण की स्वीति मिलने पर कांग्रेस ने खुशी जताई है। 2006 से पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट के लोग रामगंगा नदी में पुल व सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे थे। शासन से स्वीति मिलने के बाद पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने कुछ जनप्रतिनिधियों पर पुल निर्माण का झूठा श्रेय लेने की बात कही है। विधायक मयूख महर ने एक बयान में कहा कि जनहित से जुडे 10 विकास योजनाओं से जुडे प्रस्तावों की सूची मांगी गई थी। जिसमें रामगंगा नदी पर पुल निर्माण से यातायात सुविधा व पर्यटन विकास को पहली प्राथमिकता दी गई थी। शासन की ओर से पूर्व में 417 लाख रुपये की धनराशि स्वीत की थी,जिससे आंवलाघाट तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। गंगोलीहाट से अभी सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होना शेष है जिसके लिए शासन ने 5 करोड़ 82 लाख की धनराशि स्वीत की है। इसमें लगभग 2 करोड़ 72 लाख की लागत से 36 मीटर पुल का भी निर्माण किया जाएगा। आंवलाघाट तक सड़क निर्माण का कार्य भी कांग्रेस कार्यकाल में किया गया था। पुल स्वीत होने के बाद कुछ जनप्रतिनिधि इसका झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
विधायकों से मांगे गए 10 प्रस्तावों में पहली प्राथमिकता आंवलाघाट में रामगंगा नदी पर पुल बनाना था,जिसके लिए शासन की ओर से स्वीति मिल चुकी है। जाख-मेलडुंगरी-रामेश्वर तक सड़क व मोटर पुल,मोष्टामानू से चंडिका मंदिर व असुरचुला तक रोप-वे निर्माण सहित अन्य प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। पुल स्वीति के लिए बार-बार शासन से वार्ता की जा रही थी,कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि पुल व सड़क निर्माण का झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। – मयूख महर,विधायक पिथौरागढ़