दिसंबर से पहले पूरा करें चल्थी पुल का निर्माण: डीएम
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने चल्थी पुल का निर्माण कार्य दिसंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऑलवेदर रोड से हुए नुकसान का आंकलन शीघ्र करने को कहा। जिससे की प्रभावितों को मुआवजा तत्काल दिया जा सके। बुधवार को चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम विनीत तोमर ने चल्थी पुल के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने दिसंबर से पहले पुल का निर्माण हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने ऑलवेदर रोड से हुए नुकसान का आंकलन भी शीघ्र करने को कहा, ताकि प्रभावित को जल्द से जल्द मुआवजा दिया सके। उन्होंने आरटीओ, लोनिवि, एनएच समेत तमाम विभागों को सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए मिल कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम अनिल चन्याल, नायब तहसीलदार पिंकी आर्या, एआरटीओ रश्मि भट्ट, लोनिवि के ईई एमसी पांडेय आदि मौजूद रहे।