लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का करें निर्माण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रेवश द्वार कोटद्वार की अनदेखी पर उत्तराखंड क्रांति दल का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सरकार से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण सहित अन्य समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग उठाई। कहा कि शहर की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देवी मंदिर स्थित विश्राम स्थली में धरने का आयोजन किया गया। उक्रांद नेता शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से शहर की अनदेखी की जा रही है। जगह-जगह नालियों के ऊपर बने चैंबर टूट चुके हैं। शहर में लगातार बढ़ रही गोवंशों की संख्या में मुसीबत बनती जा रही है। इसके संरक्षण को लेकर भी लापरवाही दिखाई जा रही है। सिम्मलचौड़ क्षेत्र में खुदा गंदा नाला दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को पत्र दे चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। उक्रांद ने कण्वाश्रम के विकास को लेकर भी कार्य करने की मांग उठाई। कहा कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। सदस्यों ने रामनगर-कालागढ़-कोटद्वार- चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग मरम्मत की भी मांग उठाई। धरने में उक्रांद ने राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया। कहा कि धरने को चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक शासन-प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर जगदीपक रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, हरीश द्विवेदी, गुलाब सिंह रावत, अर्चना दुदपुड़ी, सत्यपाल सिंह नेगी, राजेंद्र पंत, प्रवेश नवानी, हरीश घिल्डियाल, योगेन्द्र नेगी आदि मौजूद रहे।