उत्तराखंड

राइंका घंघासू बांगर के लिए मोटर मार्ग का निर्माण शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लक के दूरस्थ क्षेत्र चौर गधेरे से राइका घंघासू बांगर मोटरमार्ग से जुडेगा। रविवार को मोटरमार्ग के लिए भूमि पूजन होने के बाद निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो गया है। जिला योजना में 12 लाख की लागत से एक किमी मोटरमार्ग निर्माण के लिए शासन से स्वीति मिली थी। पूर्वी बांगर के अन्तर्गत एक किमी राइका घंघासू बांगर मोटरमार्ग के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भूमि पूजन किया। जिसके बाद विधायक ने जेसीबी से मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य विधिवत शुरू करवा दिया है। पिछले लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है। इसके निर्माण से माथ्यागांव की स्थानीय जनता के साथ ही राइका घंघासू में खोड़, डांगी, भनालगांव, उच्छोला, माथ्यागांव के अध्यनरत 400 छात्रों एवं शिक्षकों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। इससे पूर्व विधायक चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं एवं ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। विधायक चौधरी ने कहा कि पूर्वी बांगर क्षेत्र विधानसभा का सबसे दूरस्थ क्षेत्र है। सरकार दूरस्थ क्षेत्र के विकास एवं बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्घ है। बीते छ वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में 12 करोड़ से अधिक की धनराशि सड़क डामरीकरण एवं नवनिर्माण, पुल निर्माण, संचार सुविधाओं व विद्यालयों में भवनों के निर्माण पर खर्च किए गए है। क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि बांगर क्षेत्र का विकास हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है। क्षेत्र में जो मूलभूत आवश्यकताएं है, उनको पूरा करने का प्रयस किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिपंस स्यूंर रेखा बुटोला, पूर्व जिपंस वीरेंद्र बुटोला, प्रधान सज्जन सिंह, प्रधान खोड़ प्रदीप राणा, ओम प्रकाश ध्यानी, मंगल सिंह नेगी, कैलाश बैरवाण, भूपेंद्र भण्डारी, धनवीर बैरवान, सज्जन सिंह भण्डारी, आलोक नेगी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!