श्रीनगर गढ़वाल : तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय पालिटेक्निक जौगनीसैंण के भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के लिए संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। समिति ने जौगनीसैंण स्थित चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पटवारी, शिकायतकर्ता मुकेश लखेड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भूमि की भवन निर्माण के लिए उपयुक्तता, आपदा जोखिम, तथा निर्माण योग्यता से संबंधित सभी बिंदुओं का बारीकी से परीक्षण किया। समिति ने स्थलीय निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार समिति को निरीक्षण के दौरान भूमि निर्माण के लिए उपयुक्त पाई गई है। ऐसे में चयनित भूमि पर पालिटेक्निक भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। निरीक्षण में विभागाध्यक्ष (सिविल) विवेक गोयल, विभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रीकल) जितेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। (एजेंसी)