ज्यूंदाणा-कोठार गांव मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरु –
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के भिलंग क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग ज्यूंदाणा से कोठार गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग निर्माण के कार्य का क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने संयुक्त रुप से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। सोमवार को ज्यूंदाणा से कोठार गांव को जोड़ने वाले 3.6 किमी. मोटर मार्ग का प्रथम चरण का कार्य 2 करोड़ 18 लाख की लागत होगा। घनसाली विधायक शाह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारियों को उक्त मोटर मार्ग में आ रही भूमि का शीघ्र प्रतिकार बनाकर प्रभावित कास्तकारों देने के भी निर्देश दिये। कहा उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में विधानसभा के दूरस्थ गांव गंगी, गेंवाली, पिनस्वाड, अर्स, आली, सरुणा, कोट, चांजी गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने विधायक निधि से जनता जूनियर हाईस्कूल ज्यूंदाणा में तीन लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का लोकार्पण भी किया है। मौके पर दौलतराम तिवाड़ी, चिंतामणी नवानी, दीपक पैन्यूली, सीता रावत, उर्मिला देवी, संगीता देवी, आनन्द बिष्ट, रामकुमार कठैत, राजेन्द्र गुसाईं, दौलत राम तिवाड़ी,केदार बर्त्वाल, चिंतामणी नवानी, विजयराम भट्ट, करण घणाता, दर्मियान रावत, गजेंद्र असवाल, रमेश नेगी, विक्रम असवाल,उम्मेद नेगी, मोर सिंह रावत आदि मौजूद थे।