मंडियों में अनाज की बोरियों को उतारने के लिये करें रैंप का निर्माण : डीएम

Spread the love

रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सभी मंडी सचिवों को कृषकों की मांग पर मंडियों में अनाज की बोरियों को उतारने के लिये रैंप का शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिये। इससे किसानों को अनाज की बोरियों को मंडियों में उतराने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन को ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी-छोटी सड़कों के निर्माण के लिए आगामी जिला योजना में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिये। ताकि किसानों को फसल व लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो व चीनी मिलों को समय से चलाने के लिये अभी से प्लानिंग करते हुये तैयारियां पूरी कर लें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों की समय-समय पर सफाई करने के निर्देश दिये। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना को आगामी किसान बंधु की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक रूप से बुलाये जाने को कहा। ताकि किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए समय पर टीका लगाने के निर्देश दिये। यहां किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी सचिव कैलाश शर्मा, कृषक जगदीश सिंह, सलविंदर सिंह, दलजीत सिंह रंधावा, प्रेम सिंह सहोता, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह, अरूण कुमार शर्मा, अनोखे लाल, नरेन्द्र सिंह, मोहन लाल वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *