चंडी घाट चौक पर निर्माण कार्य से लग रहा जाम

Spread the love

हरिद्वार। चंडी घाट चौक के निकट रविवार को डिवाइडर निर्माण कार्य के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। प्रमुख चौराहों में से एक इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन जहां सर्विस मार्ग से होते हुए चंडी चौक पहुंचने में जूझते रहे, वहीं शंकराचार्य चौक से चंडी चौक की ओर आने वाले वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय तो स्थिति यह रही कि वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। चंडीघाट चौक हरिद्वार का सबसे व्यस्तम चौक में से एक है। इस चौराहे से ही देहरादून, ऋषिकेश और रुड़की की ओर से आने वाले वाहन नजीबाबाद होते हुए अन्य क्षेत्रों को जाते हैं। इस चौक पर अमूमन सभी दिनों वाहनों का दबाव अधिक रहता है। चंडी चौक पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के डिवाइडर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते रविवार को इस चौक पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। निर्माण कार्य के चलते चौक पर आसपास से आने वाली सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। जबकि, मौके पर मौजूद यातायात पुलिस व सीपीयू कर्मी स्थिति को संभालने के लिए लगातार प्रयासरत दिखे। पुलिसकर्मियों ने वाहनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण राहत सीमित रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडी घाट चौक शहर का एक महत्वपूर्ण चौक है जहां से हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून मार्ग का आवागमन होता है। ऐसे में इस डिवाइडर के निर्माण से यातायात व्यवस्था को दूरुस्त करने में मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *