आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवाया
रुद्रपुर। हट मिक्स से सड़क निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। ठेकेदार ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। ठेकेदार ने बताया कि ग्रामीणों की वजह से दो दिन से कार्य रुका हुआ है।
सोमवार को वार्ड सभासद पलास कीतानिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम कुंदन नगर मार्ग पर प्रदर्शन किया। कहा कि कुंदन नगर से लेकर पिपलिया नंबर एक तक करीब दो किलोमीटर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग से डामर के लिए स्वीत कराया था। जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। कहा कि जब सड़क मार्ग का टेंडर स्वीत हुआ था तो बताया गया था कि हट मिक्स मशीन से निर्माण कराया जाएगा। अब खानापूर्ति के लिए बगैर सफाई के सड़क पर हाथ से निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सिर्फ सरकारी पैसों का बंदरबांट करने का भी लगाया आरोप। कहा अगर हाथ से निर्माण किया गया तो वह किसी भी हालत में कार्य नहीं होने देंगे। इस संबंध में सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विनोद कुमार से बात की गई तो उनका कहना था टेंडर में मशीन से निर्माण होने की बात नहीं लिखी गई है। ग्रामीण राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। डामर का सीजन निकल रहा है और कार्य की प्रगति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों में कार्तिक हालदार, समर स्वर्णकार, नवीन गुगलानी, गुरविदर सिंह, मोहन लाल कंबोज, परितोष, गौतम, बंसी विश्वास, राजू सरदार, आशीष सरकार, साहिल, प्रशांत, गोविद कर, निरंजन राय, सतपाल सिंह, चेतराम, विनोद कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, जसवंत मौजूद थे।