जल्द शुरू होगा एनआईटी के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड श्रीनगर परिसर में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए रेशम फार्म में द्वितीय चरण का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। जिसमें शैक्षणिक ब्लॉक, कक्षाएं और प्रयोगशालाएं, मनोरंजन ब्लॉक, प्रशासनिक भवन मुख्य द्वार और इलेक्ट्रिक रूम के निर्माण किया जाएगा।
एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षा और आंतरिक डिजाइन का छात्र के सीखने पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण पूर्ण रूप से उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता के तहत किया जा रहा है और तीन साल के रख रखाव की जिम्मेदारी के साथ इस पूरे निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा बत्तीस करोड़ चौरानवे लाख उनतीस हजार नौ सौ उनतालीस रुपये की निविदा राशि कोट की गई है। प्रभारी कुलसचिव डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि निर्माण कार्य हेतु हेफा ने पहले चरण के अंतर्गत लगभग दस करोड़ उन्तालीस लाख रूपए की राशि अवमुक्त कर दी है। अधिष्ठाता योजना एवं विकास अनुभाग डा. गुरिंदर सिंह बरार ने कहा कि रेशम फार्म में निर्मित होने वाली कक्षाएं और प्रयोगशालाएं तीन मंजिला और अन्य इमारतें दो मंजिला होंगी। (एजेंसी)