मानकों की अनदेखी, रूकवाया निर्माण कार्य

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सनेह व ग्रास्टनगंज में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रास्टनगंज से सनेह तक लगभग 4 करोड़ की धनराशि से बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण कर मानक पूर्ण ना होने पर काम रुकवाने के आदेश दिए। साथ ही रोड किनारे मलवा रखे जाने पर भी विस अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को उसे साफ करवाने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने खो नदी पर बन रही सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बरसात से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान विस अध्यक्ष ने सनेह में बन रही पुलियाओं का भी निरीक्षण किया। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान ग्रास्टनगंज में सनेह तक बनाई जा रही सिंचाई नहर में मानकों की अनदेखी सामने आई। जिसके बाद विस अध्यक्ष ने निर्माण कार्य रूकवाने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर गोपाल दत्त जखमोला, पार्षद धीरज नेगी, जगदीश नेगी, केसर सिंह, जगमोहन सिंह, रेनू कोटियाल, मीना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *