उत्तरकाशी। मोरी विकास खण्ड के आराकोट बंगाण क्षेत्र में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मंगलवार को 42 करोड़ से अधिक धनराशि से निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से विकासखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़क सुधार और पुलों का निर्माण किया जाएगा। मोरी विकास खण्ड के टिकोची में 15 करोड़ 38 हजार की लागत से टिकोची किराणु दुचाणु मोटर पुल का नव निर्माण, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 16 करोड़ 58 हजार की लागत से टिकोची किराणु दुचाणु सिरतोली मोटर मार्ग का नवीनीकरण एवं डामरीकरण तथा 10 करोड़ 50 हजार की लागत से टिकोची झूला पुल (90मी. स्पान)का नव निर्माण का विधायक दुर्गेश्वर ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की भीषण आपदा से टिकोची दुचाणु मोटर मार्ग को जोड़ने वाला मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद आवाजाही पुल के अभाव में बाधित होती रहती थी। बरसात में सेब की गाड़ियां गांव में फंस जाती थी और उसी आपदा में टिकोची झूला भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इन महत्वपूर्ण कार्यों के निर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों के आवागमन के साथ साथ बागवानों के सेब समय से मण्डी में पहुंचाने में सुविधा होगी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान उपेन्द्र चौहान, भाजपा नेता डॉ राजेन्द्र रावत, गुमान सिंह रावत, सुरेश चौहान, मोहर सिंह, कुशी चौहान, पूर्व प्रधान चींवा सतीश चौहान, नितिन चौहान, प्रमोद रावत, संजय रावत, सियाराम नौटियाल, राजेन्द्र पंडित, दीपेन्द्र चौहान, प्रमोद रावत आदि थे।