जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड एकेश्वर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैंछारी में आशाएं सेवा विकास समिति नौगांवखाल द्वारा डेगूं से बचाव हेतु जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित शिविर में समिति के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विजेन्द्र सिंह ने बताया कि डेंगू बुखार मादा एडीज मच्छरों के काटने से होता है। डेंगू मच्छर सूर्योदय से दो घंटे पहले और सूर्यास्त से कुछ देर पहले काटता है। इसलिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें। घर के अंदर व बाहर पानी एकत्रित न होने दें। साथ ही डेंगू होने पर पपीते के पत्ते, नीम और बकरी के दूध का सेवन चिकित्सक के परामर्श अनुसार रोगी को कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द होने पर शीघ्र ही डाक्टर को दिखाएं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गुणानंद, आंगनवाड़ी सहायिका शोभा देवी, समिति के पदाधिकारी नीरज पांथरी, मुग्धा सेमवाल, लक्ष्मी बडोला, देवेश्वरी, सुमित आदि मौजूद थे।