अनलाइन पोर्टल की धीमी गति से उपभोक्ता परेशान
रुद्रपुर। पूर्ति विभाग का खाद्यान्न वितरण के अनलाइन पोर्टल की धीमी गति से खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी घंटों लाइन में इंतजार कर रहे हैं। जबकि राशन विक्रेता बगैर बायोमैट्रिक के उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे रहे हैं। जिससे दुकानदारों को भी कार्डधारकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या एक अक्तूबर से खटीमा विकास खंड में बनी हुई है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। योजना के तहत खटीमा ब्लक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राशन विक्रेताओं के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का राशन पहुंच गया है। राशन विक्रेताओं को अनलाइन बायोमैट्रिक तरीके से राशन वितरण करना है। पूर्ति विभाग की साइट एक तारीख से बंद होने और रुक-रुक कर चलने से उपभोक्ताओं को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन पूर्ति विभाग की साइट नहीं चलने से उन्हें बिना राशन के वापस लौटना पड़ रहा है। राशन विक्रेताओं ने कहा अनलाइन राशन न देने पर विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। जिसके कारण बिना अंगूठा लगाए राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। साइट नहीं चलने से उपभोक्ता और राशन विक्रेता दोनों ही परेशान हैं। इधर, पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर हयात सिंह बुंगला ने कहा साइट में हो रही दिक्कतों की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। जल्द ही साइट सुचारू रूप से काम करने लगेगी।