हल्द्वानी। बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली के बढ़ते दामों पर नाराजगी जताते हुए ईई कार्यालय का घेराव किया। उपभोक्ताओं ने उनके माध्यम से तीन सूत्रीय ज्ञापन यूपीसीएल के प्रबंधक को भेजकर बिजली दरों में वृद्घि वापस लेने की मांग की। पूर्व छात्रसंघ सचिव नवीन सुनेजा ने बिजली के बिलों में प्रति यूनिट वृद्घि अनुचित बताया। कहा कि बिल के अलावा विभाग द्वारा सिक्योरिटी मनी के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। सिक्योरिटी मनी की रसीद भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही है, जो कि अवैध वसूली की श्रेणी में आता है उसे तुरंत बंद करने की मांग की गई। मोहल्ला पंपापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी एवं शहर में जगह-जगह बिजलली के झूलते तारों को हटाकर वहां कवर्ड केबल डालने की मांग की गई। इस दौरान चंदन सिंह रावत, राधा बल्लभ पांडे, जीवन सिंह बिष्ट, बेबी, बबीता, पुष्पा, दीपा, चंदन जमनाल, एनडी पंत, चंदन सिंह बिष्ट, सुनील रावत, मनोज डंगवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।