राशन कार्ड समय पर न मिलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश
रुद्रप्रयाग। जनपद में पीएचएस और अंत्योदय श्रेणी के उपभोक्ताओं को राशन कार्ड समय पर न मिलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। इसको लेकर प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं मक्कू के प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने समस्या का समाधान करने की मांग की है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को दिए ज्ञापन में विजयपाल नेगी ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग सहित अन्य कई जनपदों में वर्तमान समय में पीएचएस एवं अंत्योदय श्रेणी के पीवीसी राशन कार्ड उपभोक्ताओं को समय से नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश बना हुआ है। करीब एक वर्ष से भी अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी उपभोक्ताओं को अपने नए पीवीसी राशनकार्ड नहीं मिले हैं। संबंधित विभागीय अधिकारी का कहना है कि राशनकार्ड देहरादून से ही छपते हैं। इस संदर्भ में पूर्व में भी प्रधान संगठन ने खाद्य मंत्री से हर जनपद में पीवीसी राशन कार्ड प्रिंटर मशीन स्थापित करने की मांग की थी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके किंतु इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने बताया कि जनपद में वर्तमान में पीएचएस और अंत्योदय का लक्ष्य पूरा है। लक्ष्य के हिसाब से कार्ड बनते रहते हैं। जबकि एपीएल के कार्ड लगातार बन रहे हैं।