जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में स्थायी जीवन शैली के लिए एक उचित बदलाव की थीम पर विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस दौरान बताया गया कि उपभोक्ता अपने घर बैठे ऑनलाईन माध्यम से भी शिकायत को दर्ज कर सकते है। शिकायत को दर्ज करने के लिये उपभोक्ता स्वयं अपने मामलें की पैरवी कर सकता है।
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गंगा कुमार गुप्ता के निर्देशन पर वरिष्ठ सदस्य राकेश सामवेदी ने उपभोक्ताओं के अधिकारों और उनके संरक्षण के महत्व की जानकारी दी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में आयोग के वरिष्ठ सदस्य राकेश सामवेदी ने बताया कि पिछले 4 माह में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने 16 मामलों का निस्तारण करते हुए उपभोक्ताओं को 24 लाख से अधिक की धनराशि प्रतिफल व मानसिक क्षतिपूर्ति के रूप में उपभोक्ताओं को उनके पक्ष में दिलवायी गई जो उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के प्रति आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कैसे वे मिलावटी चीज़ों का वितरण, भ्रामक विज्ञापन, तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना, नाप-तौल में अनियमितता, गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देना, कालाबाजारी, ऑनलाइन फ्रॉड, नकली सामान, गलत बिलिंग, बिना मानक चीजों को बेचना और अनुचित व्यापारिक व्यवहार जैसी समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते हैं। इस अवसर पर गौरव कुमार, अनुसूया रावत, दीपक नौटियाल आदि शामिल रहे।