निगम क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में बनी है समस्या
शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रहा जल संस्थान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भले ही जलसंस्थान उपभोक्ताओं को शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के दावे कर रहा हो। लेकिन, धरातल की स्थिति कुछ ओर ही बयां कर रही है। हालत यह है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत काशीरामपुर तल्लाा में पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। नतीजा वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा।
काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र के लिए बिछाई गई पेयजल लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी हुई है। नतीजा गंदी नालियों से गुजर रही पेयजल लाइन से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। लगातार बढ़ रही समस्या से वार्डवासियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। वार्डवासी सुनीता देवी, मुन्नि देवी ने बताया कि नालियों से गुजर रही पेयजल लाइन को हटाने के लिए कई बार जल संस्थान से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। घरों में आ रहे पानी में कीड़े तक दिखाई दे रहे हैं। पानी इतना गंदा है कि इसका उपयोग किसी भी कार्य में नहीं कर सकते। समस्या के कारण वार्डवासियों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।