जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर गैस एजेंसी के खिलाफ उपभोक्ताओं का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा। वार्ड नं. 29 के घमंडपुर व वार्ड नं. 27 के दुर्गापुर वार्डवासियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों में क्षमता से कम गैस सप्लाई का आरोप लगाया है। कहा कि शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम समस्याओं को लेकर लापरवाह बना हुआ है।
शनिवार को वार्डवासियों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंध को ज्ञापन भेजा। कहा कि वार्डवासियों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक व इंडियन आयल के महाप्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित किया। ऐजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। घर-घर पहुंचने वाले सिलेंडर में क्षमता से कम गैस रहती है। प्रत्येक गैस सिलेंडर में दो से तीन किलो कम गैस पाई जा रही है, जिसकी शिकायत गैस एजेंसी प्रबंधक को किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा कि बाट माप विभाग भी घटतोली की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके कारण एजेंसी संचालक मनमानी पर उतर आए है। कहा कि पहले उनके घरों के गैस सिलेंडर लगभग डेढ़ माह चलते थे, लेकिन घटतौली के बाद अब सिलेंडर एक माह भी नहीं चल पा रहे है, ऐसे में उनको भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने गैस एजेंसी के प्रबंधक व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर सतेश्वरी देवी, देवेश्वरी, अनीता देवी, रजनी देवी, विमला देवी, वीरेंद्र सिंह, गणेश रावत मौजूद रहे।