साइबर ठगों से वापस दिलवाई उपभोक्ताओं की रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : साइबर पुलिस ने बैंक उपभोक्ताओं से ठगी गई रकम को वापस दिलवाया है। इस दौरान पुलिस ने उपभोक्ताओं से किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित सूचना नहीं देने की भी अपील की।
साइबर पुलिस ने बताया कि 12 मई को गाड़ीघाट निवासी अनिल सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अनजान व्यक्ति ने उनके मोबाइल में ओटीपी भेज दस हजार रुपये उड़ा दिए हैं। ऐसी ही घटना तीन मई को ग्राम नंदपुर निवासी शोभा देवी के साथ भी हुई। साइबर ठगों ने लाटरी के नाम पर मैसेज भेज शोभा देवी से 23169 रुपये ठग लिए थे। 6 मई को शिवालिक नगर निवासी भरत कुमार के साथ भी साइबर ठगी हुई थी। साइबर ठगों ने ऑनलाइन हर्बल लाईफ प्रोडेक्ट खरीदने के नाम पर 11200 रूपये ठगे थे। बताया कि उपभोक्ताओं के खाते में ठगी गई रकम को वापस दिलवाया गया है। इस दौरान आमजन से साइबर ठगी को लेकर जागरूक रहने की भी अपील की गई।